लम्हे
दिन की गठरी खोल
समेट रही हूँ
होले होले गिरते लम्हे
बूँदों-से छलककर टपकते लम्हे
पत्तों-से गिरते, उठते लम्हे
फूलों-से खिलते, मुरझाते लम्हे
हवाओं-से बहते, हाथमें न आते लम्हे
रेत-से फिसलते, सरकते लम्हे
पलकों से भागे सपनों-से
नीमपके फल, लम्हे !
कभी सहरा सी धूप में ओढ़े हुए बादल लम्हे
तो कभी सर्दियों में हथेली पे पिधलते
धूप के टुकड़े लम्हे
सिरों को खिंच कर जब तक
बाँधू दिन की गठरी
रात की टोकरी
खूल जाती हैं
तारों से जड़े ढक्कन पर
चमकते लम्हे
पलकों पर सपनोकी सेज सजाते लम्हे
अपने कंधे पर उठाये नींदों के पैगाम;
झूकते, थक कर चूर लम्हे ।
सुबहो-शाम की गठरी और टोकरी
बाँधने-खोलने में बीत रही है ज़िंदगी
क्यूँ बाँधू ईनको?
क्यूँ सजाऊं इनसे अपने मन की अटारी?
छोड दूँ गठरी के सिरों को खूला ही
बनालूँ रात के आसमाँ को टोकरी का ढक्कन
जीया जो पल उसे
बहा दूँ समय की नदीमें
दिया बनाकर!
या हवा के परों पर रखदूँ
डेन्डिलायन्स जैसे….
नेहल
Poetry, my poems © Copyright 2017, Nehal
NICE
LikeLiked by 1 person
Thanks 😊
LikeLiked by 1 person
Beautiful… ❤
LikeLiked by 1 person
Thanks for visiting my blog and appreciating 😊
LikeLiked by 1 person
U r wlcm ✌
LikeLike